UPSC Prelims 2021: 27 जून को होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2021 स्थगित, जानें क्या है नई तारीख
UPSC Prelims 2021: 27 जून को होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई है. ये परीक्षा अब 10 अक्टूबर 2021 को आयजित की जाएगी. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते ये फैसला लिया गया है.
कोरोना संक्रमण की भयानक रफ्तार को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 को टाल दिया है. बता दें कि ये परीक्षा 27 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी. अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी.
तीन चरणों में सालाना आयोजित होती है परीक्षा
बता दें कि आयोग तीन चरणों में सालाना सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है- प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार. जिनके माध्य से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का चयन किया जाता है.
10 अक्टूबर 2021 को होगी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा
वहीं लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक यूपीएससी ने अधिसूचित किया है कि, “कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 को स्थगित कर दिया है, जो 27 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी. अब, यह परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. “
पिछले साल भी सिविल सेवा परीक्षा 31 मई से 4 अक्टूबर तक पुनर्निर्धारित की गई थी. मुख्य लिखित परीक्षा समाप्त हो चुकी है. लेकिन कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि के कारण साक्षात्कार को रोक दिया गया था.
UPSC ने अन्य परीक्षाओं को भी स्थगित कर दी हैं
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में प्रवर्तन अधिकारियों के चयन के लिए नौ मई को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. आयोग ने उम्मीदवारों को सूचित किया है कि "जब भी नई तारीखें टेस्ट / साक्षात्कार के लिए तय की जाएंगी तो यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उम्मीदवारों को कम से कम 15 दिन का नोटिस दिया जाए.
0 टिप्पणियाँ